तीर्थनगरी देवप्रयाग में जलापूर्ति ठप्प होने से लोग परेशान
नई टिहरी : नगर क्षेत्र में तीन दिनों से लगातार जलापूर्ति ठप्प होने का खामियाजा नगरवासियों सहित यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी भुगतना पड़ रहा है। आज से श्राद्ध महीना शुरू होने से गंगा स्नान और पिंडदान करने आ रहे श्रद्धालुओ को शौच आदि कामो के लिये काफी मुश्किल उठानी पड़ रही है। संगम स्थल पर सोमवार रात से पहुंचे श्रद्धालुओं को यहां शौचालयो में पानी नही होने से काफी मुश्किल बनी रही। तीन दिन से नमामि गंगे परियोजना के तहत संगम स्थल व नदी तटों सहित नगर क्षेत्र मे स्थित सार्वजनिक शौचालयों में पानी की आपूर्ति बन्द पड़ी है। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अभिषेक का कहना है कि, पिछले एक महीने से नलों में गन्दा पानी आ रहा है और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई है। और पिछले दिन दिनों से सम्पूर्ण जलापूर्ति ठप्प है। ऐसे में गंदे पानी से लोगों मे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। साथ ही जनता को जरुरत के कामों के लिये भी पानी नही मिल पा रहा है। (एजेंसी)