नई टिहरी : चंबा ब्लॉक के दिखोल गांव में इन दिनों जंगली सुअरों का आतंक बना हुआ है। यह सुअरों ग्रामीणों की खेती को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सुअरों से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों में धीरज रावत व शीशपाल रावत ने जिला प्रशासन से जंगली सुअरों से निजात दिलाने की मांग करते हुए कहा कि जंगली सुअरों के चलते उनकी फसलें निरंतर बुरी तरह से बर्बाद हो रही हैं। (एजेंसी)