राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया मलबा, थमा यातायात
कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ रही चुनौती
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यदि आप कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य सफर करने की सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। दरअसल, वर्षाकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर कब आपकी जिंदगी पर भारी पड़ जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। हल्की बारिश में ही बोल्डर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ रहा है। बुधवार को भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आ गया था। मौके पर पहुंची जेसीबी मशीन में मलबे को हटाकर यातायात सुचारु करवाया।
कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य 15 किलोमीटर का सफर चुनौती बनता जा रहा है। जुलाई माह में जहां दुर्गा मंदिर के समीप पहाड़ी का हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया था। वहीं, अब भी हल्की बारिश होने पर जगह-जगह इस तरह का खतरा बना हुआ है। पांच से अधिक स्थानों पर सड़क का अधिकांश हिस्सा पूरी तरह से ढह चुका है। तिलबाढांग पुलिस चौकी से दुगड्डा के बीच करीब बीस से अधिक डेंजर जोन बनें हुए हैं। इन डेंजर जोन से गुजरते समय वाहन चालकों की सांसें अटकी रहती हैं। कब पहाड़ी से गिरने वाला बोल्डर व मलबा वाहन चालकों के जीवन में भारी पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता। बुधवार सुबह करीब 11 बजे हल्की बारिश के कारण आमसौड़ से करीब पांच सौ मीटर पहले पहाड़ी का हिस्सा ढह कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। गनीमत यह रही कि उस समय मौके से कोई भी वाहन नहीं गुजर रहा था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके पर पहुंची जेसीबी ने करीब एक घंटें की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे को हटाकर यातायात सुचारू करवाया।