सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती नहीं
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण के श्यामपुर क्षेत्र में 2.31 करोड़ की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन को आज दो बर्ष बाद भी स्टाफ और सुविधाओं का इंतजार है जबकि 8 ग्राम पंचायतों की 50 हजार की आबादी स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित होगी। लेकिन लापरवाही के चलते अभी तक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ की तैनाती नहीं हो सकी। और न ही अभी तक शासन द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के लिए चिकित्सक और सहायको के पद सर्जित किये गए, जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कई बार शासन को पद सर्जित करने की मांग कर चुका है।