एसएसपी ने किया साइबर सेल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट का शुभारंभ
साइबर धोखाधड़ी के शिकार हुये लोगों को त्वरित मिलेगी सहायता, साइबर ठगों पर कसेगा शिकंजा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : श्रीनगर जनपद पौड़ी का महत्पूर्ण कस्बा है। जहां पर जनपद की अधिकांश आबादी निवासरत है। साइबर फ्रॉड होने पर आमजन को लम्बी दूरी तय कर पौड़ी या कोटद्वार साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करवानी पड़ती है। आमजन की सुविधा को देखते हुए व बढ़ते साइबर व फाइनेंशियल फ्रॉड के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने गुरूवार को महिला थाना श्रीनगर में साइबर सेल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट का रिबन काटकर शुभारम्भ किया।
एसएसपी ने कहा कि जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा साइबर क्राइम पर रोक लगाने, साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए अब कोटद्वार की तर्ज पर श्रीनगर में भी साइबर सेल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट खोली गयी है। जहां पर लोग अपनी साइबर व फाइनेंशियल फ्रॉड सम्बन्धित शिकायतें दर्ज करा सकते है। साइबर अपराध, ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ज्यादातर अपराधी अन्य प्रदेशों के होते है। साइबर अपराध होने के बाद आरोपी की धरपकड़, पीड़ित की मदद कर उनकी मेहनत की कमाई को वापस दिलाने की कार्यवाही इस साइबर सेल द्वारा सुनिश्चित कराई जायेगी। एसएसपी ने कहा कि आमजन को साइबर अपराध व ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति अलर्ट और जागरूक करने का काम भी साइबर सेल श्रीनगर द्वारा किया जायेगा। इस मौके पर एसएसपी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 लोगों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उनको लागातार अच्छे कार्य करने हेतु प्रेरित किया।