ठेकेदारों ने किया निविदाओं का बहिष्कार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रदेश में सड़कों सहित अन्य विकास कार्यों की निविदाएं छोटी करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पौड़ी में ठेकेदार शनिवार को भी हड़ताल पर रहे।
शनिवार को वन विभाग और आरडब्ल्यूडी में निविदाओं का भी ठेकेदारों ने बहिष्कार किया। साथ ही पौड़ी में सोमवार को होने वाली महारैली को लेकर भी ठेकेदार समिति ने तैयारियां की है। इससे पहले शुक्रवार को लोनिवि और आरईएस में निविदा डालने का कड़ा विरोध किया था। विरोध को देखते हुए ठेकेदार इस प्रक्रिया से हट गए थे। हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति के उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्ट ने 23 सितंबर को पौड़ी में आयोजित महारैली में शामिल होने की अपील की है।