छात्रों ने सुरकंडा मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान
नई टिहरी : राजकीय इंटर कॉलेज छापराधार के छात्र-छात्राओं ने सिद्धपीठ श्री सुरकंडा मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने जगह-जगह बिखरे कूड़े को उठाकर दूर खाली जगह पर एकत्र किया। उन्होंने यात्रियों से स्वच्छता की अपील की। चंबा के राजकीय इंटर कॉलेज छापराधार के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत प्रधानाचार्य गबर सिंह चौहान के नेतृत्व में श्री सुरकंडा मंदिर पहुंचकर सफाई अभियान चलाया। छात्र-छात्राओं ने मंदिर पहुंचकर मां के दर्शन कर सफाई अभियान में जुट गए। मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नेगी, राम कृष्ण डबराल, पप्पू राम लेखवार, अरविंद कौशल, विपुल श्रीवास्तव, संजय मस्तवाल, प्रीति रानी आदि मौजूद थे। (एजेंसी)