छात्र-छात्राओं को दी साइबर अपराध की जानकारी
नई टिहरी : घनसाली थाना पुलिस की ओर से क्षेत्र के विभिन्न राजकीय इंटर कॉलेजों में महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराध, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों के संबंध में एवं गौरा शक्ति एप के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि सोमवार को महिला हेल्पलाइन प्रभारी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज घूमेटी धार व राजकीय इंटर कॉलेज चमियाला मे जन जागरुकता कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव व यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करने व महिला अपराध के लिए 1090 व बालकों के साथ अपराध के लिए 1098 व 112 पर शिकायत किए जाने की जानकारी देते हुए गौरा शक्ति एप्प के संबंध में भी जानकारी दी गई। (एजेंसी)