आप ने शहर की समस्याओं के निराकरण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आम आदमी पार्टी ने सोमवार को डीएम को ज्ञापन देकर शहर की समस्याएं हल करने की मांग की। आम आदमी पार्टी ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि वह काफी समय से शहर की समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहा कि शहर में समस्याएं व्याप्त होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस दौरान पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री गणेश भट्ट, सौकार सिंह नेगी, विजय मोहन रावत आदि ने कहा कि शहर में लावारिस पशुओं के आतंक से शहरवासी परेशान हैं। लावारिस पशु आए दिन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। लावारिस पुशओं से शहर में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। कहा कि पौड़ी नगर क्षेत्र में विकास कार्यों में राज्य से बाहर के ठेकेदारों को काम दिया जा रहा है। पार्टी ने डीएम को ज्ञापन देकर शहर में लावारिस पशुओं के आतंक से निजात दिलाने, शहर में पेयजल व्यवस्था सुचारु करने, पौड़ी में स्थानीय ठेकेदारों को ही टेंडर दिए जाने की मांग उठाई है। इस मौके पर विजय बहुगुणा, राजेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह रावत, जगमोहन नौटियाल आदि शामिल रहे।