सात दिन से पेयजल के लिए दर-दर भटक रहे लोग
चमोली : कर्णप्रयाग के पुजारीगांव, आईटीआई क्षेत्र, देवतोली, प्रेमनगर, मुख्य बाजार, शक्तिनगर, राजनगर, गांधीनगर व बहुगुणानगर के लोगों को पेयजल आपूर्ति करने वाली लाइन को सात दिन बाद भी ठीक नहीं किया जा सका। बुधवार को घटगाड़ की योजना से भी पानी की आपूर्ति नहीं हुई। ऐसे में लोग पानी के लिए दर-दर भटकते रहे। टेंकरों से सिर्फ सड़क के पास रहने वालों को पानी मिल सका। जिन लोगों के मकान सड़क से दूर हैं उन्होंने हेंड पंप या जखेड़ गदेरे से पानी लाकर काम चलाया। कालेश्वर से पुजारीगांव, आईटीआई क्षेत्र, देवतोली, प्रेमनगर, मुख्य बाजार, शक्तिनगर, राजनगर, गांधीनगर और बहुगुणानगर के करीब 12 हजार लोगों को रोजाना पानी मिलता है। 19 सितंबर को उमट्टा में हाईवे के ऊपर पहाड़ी पर भूस्खलन होने से जल संस्थान की 600 मीटर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसके बाद से नगर के नौ मोहल्लों के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। कर्णप्रयाग के जगदीश पुरोहित, अनिल कंडवाल, बृजेश बिष्ट, महेश हटवाल आदि ने कहा कि बुधवार को घटगाड़ योजना से भी पानी नहीं आया। कई लोग जखेड़ गदेरे से अपने वाहनों में पानी भरकर लाए और तब खाना बनाया व बच्चों के स्कूल ड्रेस धोए। (एजेंसी)