पेड़ से लटका मिला कर्मचारी का शव
चमोली : जोशीमठ के मारवाडी में जेपी बिजली कंपनी में कार्यरत एक कर्मी का शव उसके सरकारी आवास से लगभग 50 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटका हुआ मिला है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टिया मामला खुदकुशी का लग रहा है, लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी गई है। थाना एसआई जोशीमठ देवेन्द्र पंत ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जेपी बिजली कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा की जेपी कैंपस के अंदर ही मृतक का शव उसके घर से लगभग 50 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटका हुआ है। बताया कि पुलिस टीम ने पेड़ से शव को नीचे उतारा गया। बताया कि शव का पंचनामा भर जोशीमठ में उसका पोस्र्टमाटम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया कि मृतक विजय सिंह राणा उम्र 55 पुत्र मुरली सिंह राणा निवासी ग्राम खड़िया पोस्ट फाटा पटवारी क्षेत्र फाटा जिला रुद्रप्रयाग का रहने वाला था और जेपी कंपनी में इलेक्ट्रीशियन का कार्य करता था और अपने परिवार के साथ कंपनी के फैमिली क्वार्टर में निवास करता था। पुलिस दरोगा देवेन्द्र पंत ने बताया कि आत्महत्या करने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। (एजेंसी)