बिग ब्रेकिंग

मुख्य मार्ग पर शराब की दुकान शिफ्ट करने का विरोध

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत जशोधरपुर में मुख्य मार्ग पर शराब की दुकान शिफ्ट करने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। कहा कि यदि मुख्य मार्ग पर दुकान को शिफ्ट किया गया तो क्षेत्रवासी आंदोलन को मजबूर होंगे।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से दुकान को मुख्य मार्ग पर शिफ्ट करने पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम सोहन सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपा है। स्थानीय निवासी संजीव शर्मा, विक्रम सिंह, अमित कुकरेती, विपासा सिन्हा, शांति देवी, संगीता देवी, सुनीता देवी और बीना देवी आदि का कहना है कि वर्तमान में अंग्रेजी शराब की दुकान जशोधरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद है, जो कि आबादी और आवासीय कॉलोनी से काफी दूर है। दुकान स्वामी उसे वहां से हल्दूखाता-किशनपुर मुख्य मोटर मार्ग पर शिफ्ट करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर जिस स्थान पर शराब की दुकान शिफ्ट की जा रही है। वहां से महज 50 मीटर की दूरी पर एक निजी स्कूल है। शराब की दुकान खुल जाने से यहां दिन भर शराबियों का जमावाड़ा लगा रहेगा, जिससे स्कूल आने वाले बच्चों की मानसिकता पर गहरा असर पड़ सकता है। इसके साथ ही मुख्य मार्ग होने के कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में सिगड्डी ग्रोथ सेंटर में कार्यरत महिलाओं के साथ ही भाबर डिग्री कॉलेज और भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का आवागमन होता है। निजी काम के सिलसिले में इस मार्ग पर दिनभर महिलाओं की आवाजाही रहती है। ऐसे में शराबियों की वजह से उनका कॉलेज व घरों से निकला दूभर हो जाएगा और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आक्रोशित लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर दुकान को मुख्य मार्ग पर शिफ्ट करने पर रोक लगाने की मांग की है। ऐसा न करने पर लोगों ने सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!