अनियमितताएं मिलने पर अस्पताल सील, तीन पर जुर्माना
रुड़की। सीएमओ हरिद्वार आरके सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को रुड़की के निजी अस्पतालों और लैब सेंटरों पर छापेमारी की। अनियमिता मिलने पर टीम ने एक अस्पताल को मौके पर ही सील कर दिया, जबकि एक को नोटिस जारी किया गया है। वहीं एक अस्पताल पर दो लाख और दो लैब सेंटरों पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया गया है। डिप्टी सीएमओ हरिद्वार अनिल वर्मा तथा सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल के नेतृत्व में एक टीम ने शनिवार को रुड़की के निजी अस्पतालों तथा लैब सेंटरों पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि टीम सबसे पहले माही अस्पताल पहुंची। जहां शुक्रवार रात को एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया था। टीम के जाने से पहले ही अस्पताल संचालक समेत अन्य स्टाफ यहां से फरार मिले। इसको नोटिस जारी किया गया। वहीं, डायमंड अस्पताल पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। यहां चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे। रिकॉर्ड मेंटेन नहीं था। तीन मरीजों का ऑपरेशन किया गया था। लेकिन जिस चिकित्सक ने इन मरीजों का ऑपरेशन किया गया था, उसका सीएमओ कार्यालय में भी रजिस्ट्रेशन नहीं था। उन्होंने बताया कि ग्लोबल अस्पताल को सील किया गया है, यहां चिकित्सक नहीं मिले। मौके पर संचालक ने किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं दिखाए। इसके अलावा मैक्स अस्पताल को बंद कराया गया। संचालक को कागज के साथ कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। बताया कि संजीव गर्ग लैब तथा मेडविन लैब पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जबकि मेडविन अस्पताल को तलब किया गया है।