जयन्त प्रतिनिधि ।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय सतपुली में तानव प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहने के तरीके बताए गए। साथ ही जानकारी अधिक से अधिक जनों तक पहुंचाने की भी अपील की गई।
एंटी ड्रग सेल के तहत महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार व नोडल अधिकारी डा. दीप्ति ने छात्रों को तनाव प्रबंधन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही तनाव मुक्त रहने के लिए विभिन्न उपाय बताए गए। डा. कुमार विमल लखटकिया ने कहा कि सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाकर केवल आध्यात्मिक विकास ही नहीं, अपितु विश्लेषणात्मक कौशल भी उत्पन्न होता है। कार्यशाला के अंत में एंटी ड्रग सेल के सदस्य डा. हरिकृष्ण सेमवाल ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहकर अपने बेहतर भविष्य पर ध्यान देने की अपील की। कहा कि नशा एक समाजिक बुराई है। हम सभी को इसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी होगी। इस मौके पर डा. अवधेश उपाध्याय, मनवीर आदि मौजूद रहे।