स्कूल व घरों के आसपास न उगने दें झाड़ियां
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गुलदार के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से दुगड्डा रेंज के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज देवीखाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। वन कर्मियों ने ग्रामीणों को जंगली जानवरों से बचाव के उपाय बताए। साथ ही अपने घर व स्कूलों के आसपास झाड़ी कटान का भी सुझाव दिया।
सोमवार को कार्यशाला में वन कर्मियों ने बच्चों गुलदार के स्वभाव के बारे में बताया। कहा कि हमें समूह बनाकर ही स्कूल आवागमन करना चाहिए। स्कूल आते समय अपने हाथ में डंडा अवश्य पकड़कर रखें। अपने स्कूल व घर के आसपास झाड़ियां न उगने दें। अक्सर देखा गया है कि गुलदार या अन्य जंगली जानवर घरों के आसपास झाड़ियों में छिपे रहते हैं। रात के समय घर के बाहर लाइट जलाकर रखें। साथ ही अपने पालतू जानवरों को घर के बाहर न छोड़े। कहीं भी गुलदार दिखाई देने पर इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दें। इस दौरान वन विभाग ने गोदी छोटी, सैंण, नाथूपुर, बांसी, गजवाण, बुरगांव आदि क्षेत्र में गश्त करते हुए आमजन को गुलदार से बचाव के प्रति जागरूक किया।