डा. कार्तिकेय की मौत पर बार एसोसिएशन ने जताया शोक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अपर कालाबड़ के युवा डॉक्टर कार्तिकेय श्रीवास्तव की मौत पर कोटद्वार बार एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया है। कहा कि दु:ख की इस घड़ी में अधिवक्ता परिवार के साथ खड़े हैं।
सोमवार को बार संघ कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार से निकलकर प्रयागराज के एक बड़े अस्पताल में सेवाएं दे रहे कार्तिकेय ने पूरे शहर का नाम रोशन किया था। लेकिन, दो दिन पूर्व उनकी प्रयागराज में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कहा कि कार्तिकेय की माता प्रतिभा श्रीवास्तव भी एक अधिवक्ता है। ऐसे में बार एसोसिएशन इस दु:ख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है। शोक व्यक्त करने वालो में बार संघ के अध्यक्ष अजय कुमार पंत, रश्मि चंदोला, सुनील डोबरियाल, अरविंद वर्मा, पंकज भट्ट, कुंवर सिंह आर्य, रविंद्र जजेड़ी, मयंक जखमोला, नरेंद्र सिंह गुसाईं, जितेंद्र रावत, प्रवेश रावत, अंजलि अग्रवाल, शरद चंद्र आदि शामिल रहे।