राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन हाथी की धमक से बढ़ा खतरा
सोमवार को करीब दो घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूमता रहा हाथी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यदि आप कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य सफर करने की सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। दरअसल, इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथी की धमक बढ़ने लगी है। किस मोड़ पर हाथी मुश्किल खड़ी कर दें कुछ कहा नहीं जा सकता। सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथी करीब दो घंटे तक टहलता रहा। जिस कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ था।
कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग का अधिकांश हिस्सा जंगल से सटा हुआ है। ऐसे में यहां आए दिन हाथी की धमक बनी रहती है। रविवार रात हाथियों का एक झुंड लालपुल के समीप पहुंचा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल में खदेड़ा। वहीं, सोमवार सुबह करीब 11 बजे कोटद्वार से करीब पांच किलोमीटर आगे भी एक हाथी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंच गया था। दो घंटे तक हाईवे पर हाथी इधर से उधर टहलता रहा। वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े रहकर हाथी के जंगल में जाने का इंतजार करते रहे। हाथी के वापस जंगल में लौटने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर से गुजर रहे भारी वाहनों के कारण भी जाम की स्थिति बनी रही। जगह-जगह क्षतिग्रस्त पड़े हाईवे से जाम खुलवाने में भी वाहन चालकों को पसीना बहाना पड़ा।