उत्तराखंड

दूसरे की जमीन अपनी बता बेचने की डील कर हड़पे 7.32 लाख रुपये

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। सेवला कलां में दूसरे की जमीन को अपनी बताते हुए बेचने की डील कर 7.32 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित दुपहिया मैकेनिक की तहरीर पर पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रीन पार्क, निरंजनपुर निवासी रवि शंकर ने एसएसपी से शिकायत की। कहा कि गिरीश गोयल निवासी एमडीडीए कॉलोनी आईएसबीटी ने एक सेवला कलां में एक जमीन दिखाते हुए अपनी बताया। रवि शंकर का कहना है कि गिरीश गोयल से उनकी जान-पहचान लगभग 8-10 वर्षों से थी। गोयल और उनका परिवार अपनी मोटरसाइकिल की मरम्मत करवाने के लिए अक्सर रवि शंकर की वर्कशॉप पर आते थे। जिससे उनके बीच विश्वास बन गया था। इसी भरोसे का फायदा उठाकर आरोपियों ने वर्ष 2018 यह रकम ठगी। रकम देकर पीड़ित ने जमीन पर बाउंड्री कराई। जिसे कुछ लोगों ने तोड़ दिया। जब उन्होंने पटवारी से जानकारी ली तो पता चला कि उक्त खसरा नंबर की जमीन किसी और के नाम पर दर्ज है। रवि शंकर ने यह भी आरोप लगाया कि गिरीश गोयल के बेटे ने उन्हें पैसे मांगने और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि गिरीश गोयल और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!