ततैया के हमले में पिता-पुत्र की मौत
– ततैया से बचाने को बेटे के ऊपर लेट गए पिता, नहीं बच पाई दोनों की जान
देहरादून। मसूरी से लगे टिहरी गढ़वाल के तुनेटा गांव में ततैया के हमले में पिता-पुत्र की मौत हो गई। तैतयों से बेटे को बचाने के लिए पिता उसके ऊपर लेट गए और ततैयों ने दोनों को बुरी तरह काट दिया। मसूरी अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। लाल टिब्बा के निकटवर्ती गांव तुनेटा निवासी 47 वर्षीय सुंदर कुमार अपने 8 वर्षीय बेटे अभिषेक के साथ रविवार को पास के ही जंगल में गाय चराने जा रहे थे। रास्ते में अचानक ततैयों ने अभिषेक पर हमला कर दिया। पिता सुंदर कुमार बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए। ततैयों के झुंड ने अभिषेक के साथ ही पिता सुंदर कुमार को बुरी तरह घायल कर दिया। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पिता-पुत्र को इलाज के लिए मसूरी उप जिला चिकित्सालय लाए। जहां कुछ घंटे बाद पिता सुंदर कुमार की मौत हो गई, जबकि रविवार देर रात बेटे अभिषेक ने भी दम तोड़ दिया। उप जिला अस्पताल के डॉ.केएस चौहान ने बताया कि दोनों को काफी गंभीर स्थिति अस्पताल लाया गया था, काफी कोशिशों के बाद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सके। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शवों को परिनों के सुपुर्द कर दिया। ग्रामी प्रधान गोविंद सिंह ने बताया कि सुंदर कुमार ही घर की आजीविका चलाते थे। घर में पत्नी के अलावा एक बेटा और बेटी भी है। वह अब बेसहारा हो गए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम ने कहा कि यह गांव के लिए बड़ी क्षति है। सरकार और वन विभाग को पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा देना चाहिए।