कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक कर रहे स्वयं सेवी, बांटे पौने दो लाख मास्क
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र घर-घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं। वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव व जागरूकता हेतु माध्यमिक शिक्षा प्रकोष्ठ गढ़वाल मंडल द्वारा चलाये जा रहे मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान के तहत अब तक पौने दो लाख मास्क निर्मित कर वितरित किये जा चुके है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल मंडल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु 25 मार्च से 31 मई 2020 तक 68 दिनों के लॉकडाउन से वर्तमान अनलॉक 5 तक सात माह की अवधि में एनएसएस के जिला समन्वयक, कार्यक्रम अधिकारी, स्वयं सेवियों और उनके परिजनों ने जनसेवा के लिए कोरोना योद्धा के रूप में आगे आकर स्वयं के संसाधनों से निरन्तर मास्क निर्मित कर रहे है। अब तक स्वनिर्मित पौने दो लाख मास्क ग्रामीण, राहगीरों, महिलाओं, दुकानदारों व फल-सब्जी विक्रेताओं, श्रमिकों सहित धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को वितरित कर चुके है। उन्होंने कहा कि एनएसएस के मास्क प्रबन्धन कार्यक्रम में महिला कार्यक्रम अधिकारियों व छात्राओं का विशेष सहयोग मिल रहा है। मास्क वितरण के साथ ही स्वयं सेवी ग्रामीणों को कोविड अनुरूप आचरण व व्यवहार करके घर से बाहर जाने पर, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के लिए प्रेरित कर रहे है। उन्होंने कहा कि मास्क पहनना वेंटिलेटर पहनने से बेहतर है, मास्क ऑन तो कोविड ऑफ जैसे स्लोगन व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश लॉकडाउन खत्म हुआ है कोरोना नहीं और जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। श्री नेगी ने कहा कि कई शिक्षण संस्थाओं में एनएसएस द्वारा मास्क बैंक की शुरूआत की गई गई है, ताकि स्कूल-कॉलेज खुलने पर बिना मास्क के आने वाले छात्रों को मास्क उपलब्ध हो सके।