नवरात्र के लिए सजे गढ़वाल के मंदिर
नई टिहरी : नवरात्रि के लिए जनपद में माता के मंदिरों को संजाने-संवारने का काम शुरू हो गया है। बुधवार को नवरात्रि के पर्व के लिए मंदिरों में रंगरोगन के बाद सजाने का काम जारी है। नवरात्रि से कुंजापुरी में मेले का शुभारंभ भी होगा। मंदिर में खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों की धूम रहेगी। नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही जनपद के सुरकंडा, चंद्रबदनी और कुंजापुरी में भक्तों का तांता लगना शुरू होता है। (एजेंसी)