राम भद्राचार्य 21 नवंबर से करेंगे राम कथा
नई टिहरी : समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट की पहल पर 21 से 29 नवंबर तक टिहरी झील किनारे कोटी कालोनी में राम भद्राचार्य राम कथा करेंगे। इसके लिए ट्रस्ट ने रूपरेखा तैयार कर ली है। समारोह में विभिन्न पीठों के शंकराचार्य सहित 38 बड़े संत भी शिरकत करेंगे। झील में इस दौरान प्रत्येक शाम को 11 पंडित गंगा आरती करेंगे। बुधवार को पत्रकार वार्ता करते हुए समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष रावत ने इसकी जानकारी दी। इस मौके पर जाखणीधार प्रमुख सुनीता देवी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार, बीडीसी सदस्य शिवराज सिंह सजवाण, व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, दर्शन लाल उनियाल आदि मौजूद थे। (एजेंसी)