गहड़ नदी में मिला युवक का शव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड दुगड्डा के पौखाल क्षेत्र की गहड़ नदी में एक युवक का संदिग्ध हालात में शव मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। राजस्व पुलिस के अनुसार बुधवार को पौखाल क्षेत्र में गहड़ नदी में एक युवक के डूबने की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी। ग्रामीणों के साथ राजस्व पुलिस मौके पहुंची। शव को नदी से बाहर निकाला गया। युवक की पहचान बॉबी (22) पुत्र यशपाल निवासी नाली बड़ी गांव के रूप में हुई। मृतक के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। पहचान होने पर मृतक के परिजनों से संपर्क किया गया। जिस पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। युवा पुत्र की मौत होने पर परिजन विलाप करने लगे। राजस्व पुलिस की ओर से शव का पंचनामा करने की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार भेज दिया गया है।