भाबर में बनाया जाएं घंटाघर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाईं ने प्रशासन से भाबर क्षेत्र के बेहतर विकास को योजना तैयार करने की मांग की है। कहा कि भाबर के साथ ही कण्वाश्रम का भी बेहतर विकास हो इसके लिए गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए।
इस संबंध में धर्मवीर गुसाईं ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। कहा कि वर्तमान में कोटद्वार में घंटाघर बनाने की कवायद चल रही है। इसके लिए जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश भी दिए हैं। कहा कि यह घंटाघर बाजार के बजाय भाबर में बनाया जाना चाहिए, जिससे भाबर क्षेत्र का भी बेहतर विकास हो पाएगा। साथ ही कण्वाश्रम भी एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा।