हिंदी निबंध प्रतियोगिता में अमीषा रही प्रथम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नेहरु युवा केंद्र की ओर से आयोजित हिंदी निबंध प्रतियोगिता में छात्रा अमीषा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
हिंदी दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 14 से 29 सितंबर तक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को हिंदी के महत्व के बारे में बताया था। कहा कि हिंदी हमें संस्कारवान बनाती है। राजकीय इंटर कालेज कण्वघाटी के प्रवक्ता राकेश मोहन ध्यानी ने कहा कि हमें हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य करना चाहिए। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में अमीषा, प्रियंका व श्वेता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इस मौके पर हर्षित शर्मा, नमन भटनागर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गौरव रावत ने किया।