निबंध प्रतियोगिता में भाष्कर और प्रीति ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वन विभाग धुमाकोट दीवा रेंज और सिविल सोयम स्यूंसी रेंज के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जनता इंटर कॉलेज ग्वीनखाल में वन्य प्राणी सुरक्षा पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में भाष्कर रावत प्रथम, आयुष नेगी द्वितीय, और प्रिंस कुमार तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में प्रीति ने प्रथम, रश्मि ने द्वितीय और प्रिय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को वन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।
यह कार्यक्रम एक अक्तूबर से शुरू हुए वन्य प्राणी सप्ताह के तहत आयोजित किया गया। जिसमें विभागीय कर्मचारियों ने छात्रों के बीच वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रैलियां निकालीं और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। गोष्ठी के दौरान सिविल सोयम स्यूंसी रेंज के वन दरोगा शिव सिंह रावत ने छात्रों को वन्य जीवों के संरक्षक बनने की शपथ दिलाई। उन्होंने बाघों की घटती आबादी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए आम लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।