ठेकेदारों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लोनिवि दफ्तर में किया प्रदर्शन
चमोली : शुक्रवार को देवभूमि कल्याण समिति के ठेकेदारों ने 10 करोड़ तक के कार्य उत्तराखंड के मूल निवासियों को दिए जाने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लोक निर्माण विभाग दफ्तर गौचर में प्रदर्शन किया। गुस्साएं ठेकेदारों ने नारेबाजी कर सरकार का पुतला दहन कर कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में सीएम को ज्ञापन भी भेजा। ठेकेदारों ने कहा कि वे अपने संसाधनों से काम करते हैं। उसके बावजूद भी उनका भुगतान समय से नहीं किया जाता है। कहा कि निविदाएं छोटी लगनी चाहिए। फेज प्रथम व द्वितीय के कार्य छोटे हिस्सों में होकर एक साथ लगने चाहिए, जिससे डी और सी श्रेणी के ठेकेदार ज्यादा से ज्यादा काम कर सकें। पांच करोड तक के कार्य सिंगल बिड में एवं 10 करोड तक के कार्य उत्तराखंड मूल के निवासियों को मिले। निविदाओं में अतिरिक्त शर्तें लगाकर व्यक्ति विशेष को लाभ न दिया जाय। पीसी कार्यों में हॉट मिक्स प्लांट मेटेरियल व पेवर मशीन को हटाया जाय व पीसी का कार्य पूर्व की भांति हो। इस मौके पर ठेकदार संघ के अध्यक्ष हरीश भंडारी, उपाध्यक्ष देवेंद्र नेगी, महेश सिंह, सतेंद्र सिंह, महिपाल नेगी, सुनील मिश्रा, विनोद भंडारी, सुनील पंत, मुकेश मैखुरी, सुभाष थपलियाल, जसपाल राणा, पंकज नेगी, ईश्वर राणा, पुर्ण सिंह, उमाशंकर बहुगुणा आदि थे। (एजेंसी)