पुलिस ने करवाई काउंसलिंग, नशा न करने का दिलाया संकल्प
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नशे के जाल में फंसे युवाओं का जीवन सुधारने के लिए पुलिस उनकी काउंसलिंग करवा रही है। इस दौरान पुलिस ने युवाओं को नशा न करने का भी संकल्प दिलवाया। कहा कि नशा धन के साथ ही परिवारों को भी बर्बाद कर देता है।
कोतवाली में आयोजित कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक जया बलोनी ने बेस चिकित्सालय के चिकित्सकों के साथ मिलकर युवाओं की काउंसलिंग करवाई। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। हम सभी को इसके लिए एकजुट होकर अभियान चलाना चाहिए। कहा कि पुलिस शहर को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसके तहत समय-समय पर अभियान भी चलाए जाते हैं। युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने बेहतर भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। कहा कि यदि मन में दृढ इच्छा हो तो कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता। इस मौके पर मनोचिकित्सक डा. हिमांशु ठाकुर आदि मौजूद रहे।