शहर की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले पूर्व सैनिक
कोटद्वार को जिला बनाने व मेडिकल कॉलेज निर्माण की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार की समस्याओं को लेकर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। कहा कि पूर्व में आश्वासन के बाद भी न ही कोटद्वार अब तक जिला बन पाया है और न ही यहां मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ। जबकि, स्थानीय जनता समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष कर रही है।
देहरादून में समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों का एक प्रतिनिधि मंडल देहरादून में मुख्यमंत्री से मिला। समिति की ओर से मुख्यमंत्री को दिए गए मांग पत्र में कहा गया कि कोटद्वारवासी पिछले कई दशकों से मेडिकल कालेज निर्माण की मांग उठा रहे हैं। स्थान चिह्रित होने के बाद भी अब तक मेडिकल कालेज निर्माण नहीं हो पाया है। लगातार आंदोलन चलाने के बाद भी कोटद्वार जिला निर्माण की मांग को अनदेखा किया जा रहा है। लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण नहीं होने से वाहनों को उत्तर प्रदेश से होकर गुजरना पड़ता है। जबकि, कई बार मार्ग निर्माण का आश्वासन भी दिया जा चुका है। कहा कि दशकों बाद भी मोटरनगर में आधुनिक बस अड्डे के नाम पर केवल एक गड्ढा ही नजर आ रहा है। पूर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री से नगर निगम चुनाव में पूर्व सैनिकों को आरक्षण देने, ट्रेचिंग ग्राउंड को शहर से अन्यत्र शिफ्ट करने, मालन नदी पर जल्द पुल निर्माण करवाने व शहर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखवाने, बेस अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती करवाने व कण्वाश्रम के विकास पर कार्य करने की मांग उठाई। प्रतिनिधि मंडल में महेंद्र पाल सिंह रावत के साथ ही अनुसूया प्रसाद सेमवाल, अनसूया प्रसाद गोस्वामी, देवेंद्र बिष्ट सहित कई अन्य मौजूद रहे।