बंदरों का आतंक, वृद्धा घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर क्षेत्र में बंदर के हमले में एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वृद्धा का एक हाथ टूट गया, जबकि कमर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आईं हैं।
नगर क्षेत्र के स्टेट बैंक मोहल्ला निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे उनकी वयोवृद्ध मां बिशंभरी देवी (77) छत की सीढ़ियों में बैठी थीं। इसी दौरान एक बंदर उन पर झपट पड़ा और पल भर में ही हमलावर हो गया। हमले से मां बुरी तरह से घबरा गईं और बंदर से बचने के प्रयास में हड़बड़ी में सीढ़ियों से नीचे गिर गई। जिससे उनका बायां हाथ कंधे के पास से फे्रक्चर हो गया। जबकि कमर और पांव समेत अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई हैं। वृद्धा का यहां एक प्राइवेट क्लीनिक में उपचार किया जा रहा है।