न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर भारत की बढ़ा दी टेंशन
नई दिल्ली। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 15वें मैच में न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से हुआ। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर महिला टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। न्यूजीलैंड के तीन मैच में चार अंक हो गए हैं। इससे भारत की टेंशन बढ़ गई है। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा। भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के 3 मैच से एक समान 4 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में भारत, न्यूजीलैंड से आगे है। न्यूजीलैंड जीत के बावजूद प्वॉइंट टेबल में आगे नहीं बढ़ सकी। इस ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत लीग चरण में अपना अंतिम मैच रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा, जबकि न्यूजीलैंड सोमवार को पाकिस्तान का सामना करेगा।
अमेलिया केर की घातक गेंदबाजी
बात करें मैच की तो श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 115 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 17.3 ओवर में 2 विकेट पर 118 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। कीवी टीम की ओर से ओपनर जॉजिया प्लीमर ने सर्वाधिक 53 रन बनाए, जबकि अमेलिया केर 34 रन बनाकर नाबाद रहीं। कप्तान सोफी डिवाइन ने नाबाद 13 रन का योगदान दिया।
श्रीलंका की पारी के दौरान लेग स्पिनर अमेलिया केर और ऑफ स्पिनर लीग कास्पेरेक ने दो-दो विकेट चटकाए। कप्तान चमारी अटापट्टू ने 41 गेंद पर 35 रन बनाए। विष्मी गुणरत्ने ने 8 रन का योगदान दिया। हर्षिता समरविक्रमा ने 18 रन बनाए। कविशा दिलहारी (10), नीलाक्षी डिसिल्वा (नाबाद 14) और अमा कंचना (नाबाद 10) के प्रयासों से श्रीलंका का स्कोर 100 के पार पहुंच सका।