केदारनाथ में यात्री को सोने का खोया कड़ा पुलिस ने सुरक्षित लौटाया
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में पुलिस ने दो यात्रियों की अलग-अलग मामलों में मदद की है। एक यात्री के सोने के खोए कंगन को पुलिस ने संबंधित यात्री तक पहुंचाया है जबकि एक यात्री के खोए हुए पर्स को लौटाया है जिसमें उसके 5600 रुपये थे। दोनों यात्रियों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। रविवार सुबह केदारनाथ धाम यात्रा पर उड़ीसा से आए श्रद्धालु का पर्स खो गया। जिनके द्वारा अपनी परेशानी मन्दिर परिसर ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षी शुभम को बताई गई। आरक्षी शुभम ने श्रद्धालु का खोया पर्स पाने में कामयाबी पाई, जिसमें 5600 रुपये मौजूद थे। वहीं केदारनाथा धाम में ड्यूटी पर तैनात आरक्षी हरेन्द्र सिंह रावत को रास्ते में सोने का एक कंगन मिला। इतना कीमती सामान मिलने पर उनके द्वारा खोया पाया केन्द्र से अलाउसमेन्ट कराया गया। कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने केंद्र में आकर कंगन का जोड़ा दिखाया तब पुलिस कर्मचारी ने उसके पास सुरक्षित रखा कंगन व्यक्ति को लौटा दिया। दोनों यात्रियों पुलिस की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया।