गांव में अष्ठमी पूजन में शामिल होंगे अजीत डोभाल
परमार्थ निकेतन में पूजा करने के बाद गांव के लिए रवाना हुए
ऋषिकेश। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने परिवार के साथ परमार्थ निकेतन में नवरात्र की सप्तमी पर पूजन किया। उन्होंने कुछ पल परिवार के साथ गंगातट पर भी बिताए। शुक्रवार सुबह सात बजे वह अपने पैतृक गांव घीडी के लिए रवाना हो गए। इस दौरान परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि सरस्वती के साथ हवन में भाग लिया। परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानन्द सरस्वती के सानिध्य में प्रतिदिन प्रात:कालीन प्रार्थना, हवन, नवरात्र पर दिव्य उद्बोधन और राष्ट्रगान नियमित रूप से होता है। जिसमें परमार्थ गुरुकुल के ऋषिकुमार, आश्रम में निवास करने वाले सभी सदस्य भाग लेते हैं। शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी राष्ट्रगान में भाग लिया। स्वामी चिदानंद मुनि ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें खसरा, पोलियो, हैजा जैसे रोगों के उन्मूलन हेतु कई वर्षो से चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रमों पर बात हुई। भारत अब पोलियो मुक्त देश हो गया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। स्वामी चिदानंद मुनि ने बताया कि परमार्थ निकेतन में रात्रि विश्राम के बाद वह शुक्रवार सुबह सात बजे अपने पैतृक गांव पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक स्थित घीडी गांव के लिये रवाना हो गये।