क्विज में राइंका चमराडा देवी ने मारी बाजी
नई टिहरी : समाजसेवी और शिक्षाविद् मुरलीधर उनियाल की स्मृति में आयोजित ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में राइंका चमराड़ा देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि राइंका पलेठी डोबल्यो ने द्वितीय और राइंका पलेठी वनगढ़ ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष दयासागर उनियाल ने 51 सौ की राशि की राशि प्रदान की। बीईओ भास्कर चन्द्र वेवनी ने प्रतियोगिता को छात्र-छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी बताया। प्रतियोगिता ब्लॉक समन्वयक जितेन्द्र विष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें स्क्रीनिंग के बाद सर्वश्रेष्ठ पांच टीमों का चयन किया गया था। प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त टीम जिला स्तर पर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता में स्कोरर संजीरा रतूड़ी रहे। इस मौके पर मनमोहन भट्ट, महेश सुयाल, प्रदीप लिंगवाल, कैलाश पंवार, प्यारे लाल नाथ आदि उपस्थित रहे। (एजेंसी)