तीर्थनगरी में त्योहारी सीजन पर जाम बना मुसीबत
ऋषिकेश। त्योहारी सीजन में खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है। सामान्य दिनों में भी बाजार में अव्यवस्था के कारण ट्रैफिक जाम लगता है। लेकिन अब त्योहारी सीजन के चलते जाम मुसीबत बन गया है। बाजार में हालात यह हो गए हैं कि छोटे वाहन खड़े करना भी मुश्किल हो गया है। इन दिनों शहर में अतिक्रमण की मार होने के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बाजार में इस कदर से अतिक्रमण हो रखा है कि वाहन चालकों का छोड़िए पैदल लोगों का चलना भी दूभर हो रहा है। हर दिन लोगों को इस समस्या से दो-चार होना पड़ता है। शहर में कई बार अतिक्रमण की कार्रवाई की गई, लेकिन दुकानदार फिर से अतिक्रमण करने लगते हैं। दुकानदार सुबह होते ही अपनी दुकानों को फुटपाथ के आगे तक सजा देते हैं, जिसके कारण आधी सड़क पर अतिक्रमण हो जाता है। जब ग्राहक दुकानों पर आते हैं तो उनको मजबूरन सड़क पर अपना वाहन खड़ा करके सामान की खरीदारी करनी पड़ती है। ऐसे में अन्य लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। वहीं दोपहिया वाहन चालक, रिक्शा चालकों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नगर निगम द्वारा जब कभी भी यह अभियान चलाया जाता है, तो कुछ दिन तक दुकानदार अपनी दुकान को हटा लेते हैं। लेकिन फिर से वह इसी तरह अतिक्रमण कर लेते है। त्योहार के समय यह समस्या और भी गहरा जाती है। जब लोग खरीदारी के लिए उमड़ते हैं तो अतिक्रमण इतना ज्यादा हो जाता है कि पुलिस को बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोकना पड़ता है।