ठगी पीड़ित परिवारों ने फूंका सरकार का पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ठगी की रकम वापस नहीं मिलने से आक्रोशित ठग्ी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार का पुतला भी दहन किया। कहा कि प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों की ओर से ठगी गई रकम वापस नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलवार को परिवार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेख शास्त्री के नेतृत्व में सदस्य तहसील गेट पर पहुंचे। यहां उन्होंने सरकार का पुतला दहन किया। कहा कि प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों में निवेशकों व जमाकत्र्ताओं का करोड़ों रूपया जमा है। जमा धनराशि को वापस लेने के लिए जमाकत्र्ता परिवार विगत एक सितबंर से सत्याग्रह आंदोलन कर रहा है। लेकिन, किसी ने भी उनके आंदोलन का संज्ञान नहीं लिया। कहा कि ठगी पीड़ितों के भुगतान के लिए संसद ने बर्डस एक्ट पारित किया था। लेकिन, अभी तक इस एक्ट को लागू नहीं किया गया है। उन्होंने सत्तापक्ष व विपक्ष पर ठगी का धंधा करने वाले कंपनियों से चंदा लेने का भी आरोप लगाया। कहा कि चंदा देने वाली कंपनियों पर सरकार जान बूझकर कार्यवाही करने से बच रही है। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, कल्पना रावत, इंदू बिष्ट, विजय लक्ष्मी, सत्यवती देवी, मुकेश चंद्र बड़थ्वाल, वनिशा देवी मौजूद रहे।