नहीं बदला जाएगा पटाखा दुकानों का स्थान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दीपावली पर पटाखा दुकान लगाने को लेकर व्यापारियों के दो धड़े हो गए हैं। एक धड़ा देवी रोड में पटाखा दुकान लगाने का विरोध कर रहा है। कहा कि जिस स्थान पर पटाखा दुकान चिह्रित किया गया है वहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में प्रशासन ने स्थान बदलने से पूरी तरह इंकार कर दिया है। जबकि, पूर्व में भी इसी स्थान पर दुकान लगती थी।
गुरुवार को व्यापारियों के दो धड़े उपजिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। एक धड़े ने देवी रोड में प्रगति मैदान में दुकान लगवाने की मांग की। जिस पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी भड़क गए, जिससे दोनों पक्षों में बहस हो गई। एसडीएम ने कहा कि व्यापारियों व प्रशासन की बैठक में नजीबाबाद रोड पर खाली मैदान व विजय गार्डन में पटाखा बाजार लगाने की सहमति बनी है। कहा कि अब पटाखा बाजार के जगहों को नहीं बदला जाएगा। कहा कि यदि कोई व्यापारी दूसरी जगहों पर पटाखों की दुकान लगाता है तो किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर वह स्वंय जिम्मेदार होगा। कहा कि प्रशासन के माध्यम से चिंहित दोनों जगहों पर सारी व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।