2 नवम्बर से शुरू होगा मंजूघोष मेला
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कोट के कांडा स्थित मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय मंजूघोष मेला 2 और 3 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा। इस बार छोटा कांडा मेला 2 नवम्बर और बडा कांडा मेला भैय्या दूज के दिन 3 नवम्बर को होगा। श्रीनगर से करीब 13 किलोमीटर दूर कांडा में हर साल दीपावली के अगले दिन दो दिवसीय (बड़ा व छोटा कांडा) मंजूघोष मेला लगता है। कांडा गांव में मंजूघोष, महाकाली और मंजूदेवी मंदिर स्थित हैं। इस मेले में दूर दराज से श्रद्धालु निशाण लेकर पहुंचते हैं। मंजूघोष मेला कांडा मेला नाम से प्रसिद्ध है। मंजीन कांडा सेवा समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया कि दीपावली के दो दिन बाद छोटा कांडा और बड़ा कांडा मेला आयोजित किया जायेगा। कहा कि 2 नवम्बर को छोटा कांडा और भैया दूज पर 3 नवम्बर को बड़ा कांडा मेले का आयोजन किया जायेगा। कहा कि मेले को लेकर मंदिर समिति की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बताया कि मंदिर से भक्तों द्वारा अभी तक 32 छड़ियों को ले जाया गया है। जो कि छोटे और बड़े कांडा मेले के दिन भक्तों द्वारा ढोल दमाऊं की थाप पर चढ़ाई जाएंगी। मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने बताया कि मंजीन कांडा मेला पूर्व में पशु बलि के लिए विख्यात रहा है। पशु बलि विरोधी सामाजिक संगठनों सहित प्रशासन और मंदिर समिति और पुजारियों के प्रयासों से वर्ष 2003 से यहां पशु बलि नहीं हो रही है। पशु बलि प्रथा बंद होने के बाद अब श्रद्धालु यहां निशान चढ़ाकर मनौती मांगते हैं। बताया कि क्षेत्र के प्रवासी लोगों का भी इस मेले से काफी जुड़ाव रहा है। उन्होंने सभी भक्तों से मेले में पहुंचकर मंजूघोष महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की। (एजेंसी)