डैफोडेल्स स्कूल के नाम रही प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एवीएन स्कूल की ओर से आयोजित दो दिवसीय बॉलीवॉल प्रतियोगिता डैफोडेल्स स्कूल के नाम रही। इस दौरान प्रतियोगिता के अव्वल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ अर्जुन सिंह बिष्ट, अमित राज सिंह ने किया। सेमी फाइनल मुकाबले में एवीएन स्कूल ने हैरिटेज स्कूल को 21-9, 21-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में डैफीडील्स स्कूल ने एवीएन स्कूल की टीम को 21-12, 21-13 और 21-18 सेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जिसमें एवीएन का मुकाबला डैफोडील्स स्कूल के साथ हुआ, जिसमें डैफोडील्स स्कूल ने एवीएन स्कूल को 19-25, 24-26 व 25-20 सेट से हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया। बेस्ट डिफैंडर प्रिंस डोबरियाल, बेस्ट सैटर अनमोह, बेस्ट स्मैचर सिद्धार्थ कुकरेती रहे। रैफरी सूरज रमोला व भाष्कर नेगी रहे। संचालन रजनीश शर्मा ने किया।