तकनीक हुनर को छात्र आत्मसात करें
नई टिहरी : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (जीआईटीआई) नई टिहरी के तत्वावधान में दीक्षांत समारोह 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हाईफीड रानीचौरी के अधिशासी निदेशक डा. कमल बहुगुणा ने कहा कि तकनीकी हुनर को छात्र आत्मसात करें। उन्हें कभी रोजगार की दिक्कत नहीं आयेगी। कंपनियों के जरूरती के सांचे में खुद को फीट करने का भी काम करें। शनिवार को जीआईटीआई दीक्षांत समारोह का मुख्य अतिथि डा. कमल बहुगुणा, विशिष्ट अतिथि विजय भट्ट, आईटीआई चंबा के प्रधानाचार्य शैलेंद्र मोहन शर्मा, जीआईटीआई नई टिहरी की प्रधानाचार्य पल्लवी ने शुभारंभ किया गया। इस मौके पर छात्रों ने अतिथियों के लिए स्वागत गीत के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम दिये। प्रधानाचार्य पल्लवी ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने टापर प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेटों का वितरण सम्मान के साथ किया। जनपद में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाने वाले छात्रों को शील्ड भी दी गई। राष्ट्रगान के साथ समारोह का विधिवत समापन किया गया। इस मौके पर संस्थान के वरिष्ठ कार्यदेशक अमर सिंह रावत, कार्य निदेशक मेजर सिंह पुंडीर, अमित बहुगुणा, कुलदीप रावत, शिवानी पंवार, नंदी बहुगुणा, ममता पंवार, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)