बैकुंठ चतुर्दशी मेले का मुख्यमंत्री धामी और कैबिनेट मंत्री अग्रवाल करेंगे शुभारंभ
कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने ली अधिकारियों की बैठक, कमेटिया गठित करने को कहा
श्रीनगर गढ़वाल : ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध बैकुंठ चतुर्दशी मेले को लेकर रविवार देर शाम कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने नगर निगम सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान मंत्री डॉ. रावत ने बैकुंठ मेले को भव्य एवं दिव्य बनाएं जाने को लेकर कार्यक्रमों के लिए 30 कमेटियां गठित करने को कहा। जिससे मिले को भव्य एवं ऐतिहासिक रूप दिया जा सके। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेले में स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा दिए जाने और अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाने को लेकर अधिक मौका दिया जाएगा। कहा कि 14 नवम्बर को लगने वाला बैकुंठ चतुर्दशी मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेले में धारी देवी और कमलेश्वर मंदिर को आपस में जोड़ने के लिए ठोस योजना बनाए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर एवं नगर आयुक्त नूपुर वर्मा, एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष पौड़ी संपत रावत, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत, जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवान, वासुदेव कंडारी, जितेंद्र रावत, गणेश भट्ट, डॉ. सुधीर जोशी सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)