धनतेरस पर बाजार में रौनक, व्यापारियों के चेहरे खिले
रुद्रप्रयाग : धनतेरस और दीपावली के लिए नगर रुद्रप्रयाग सहित जनपद के सभी कस्बों में बाजार सजे हैं और त्योहारी रौनक छाई है। चारों ओर चहल-पहल के बीच लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। वहीं धनतेरस के चलते देर शाम तक लोगों ने बर्तन सहित कई उपयोगी वस्तुएं खरीदी। मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, मयाली, जखोली, भीरी, चन्द्रापुरी, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, सीतापुर, सोनप्रयाग, नगरासू, घोलतीर, खांकरा आदि स्थानों में स्थित बाजारों में चहल पहल है। त्योहारी सीजन के लिए जहां पटाखों की दुकानें सजी है वहीं मिठाई के साथ ही घरों में साज सज्जा की सामग्री को लेकर भी जगह-जगह दुकानें सजी है। फूल मालाओं की भी दुकानें लगी। घरों के साथ ही दुकानों को भी सजाया गया है। (एजेंसी)