शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शराब के नशे में सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सख्त चेतावनी दी है। वहीं, शराब पीकर वाहन चलाने पर दो चालकों को पकड़कर वाहनों को सीज कर दिया गया। साथ ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की पुलिस ने संस्तुति की।
कोतवाल रमेश सिंह तनवर ने बताया कि एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों, तीर्थ स्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात को ऑपरेशन मर्यादा के तहत चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक, धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल सात लोगों को पकड़ लिया। जिनमें अविनाश निवासी लोअर कालाबड़, यतींद्र सिंह रावत, बबलू निवासी पदमपुर, सुदीप निवासी गाड़ीघाट, भूपेंद्र सिंह, कैलाश रावत निवासी बालासौड़, भूपेंद्र सिंह, अनिल सिंह निवासी रिखणीखाल शामिल हैं।