सफर में होगी सुविधा, डिपो को मिली नौ बीएस-6बसें
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रोडवेज डिपो के बेडे में नौ नई बीएस-6 बसें शामिल हो गई हैं। इन बसों से दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में बस सेवा को प्रभावी बनाया गया है। साथ ही, अब दिल्ली की राह बिल्कुल आसान हो गई है। दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों से कनेक्ट की गई बसें दिल्ली तक संचालित की जाएंगी। डिपो प्रशासन बसों के एलॉटमेंट में जुट गया है। इससे पहले बीएस-6 तकनीक की बसों के अभाव में उत्तराखंड की बसों का दिल्ली में प्रवेश मुश्किल होता दिख रहा था। सुविधा से यात्रियों को सफर में सुविधा मिलेगी।
27 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से बीएस-6 तकनीक की नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इनमें कोटद्वार डिपो की भी एक बस शामिल थी। इसके बाद कोटद्वार डिपो को एक-एक कर कुल नौ नई बीएस-6 बसें मुहैया करा दी गई हैं। कोटद्वार डिपो के पास अब बसों की संख्या 37 से बढ़कर 46 हो गई है। इसके अलावा 28 अनुबंधित बसें भी डिपो से संबद्ध हैं। डिपो प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बीरोखाल और त्रिपालीसैंण के लिए कोटद्वार रोडवेज डिपो से एक-एक ही बस संचालित की जाती थी, जबकि पौड़ी के लिए कई बसें चलती थीं। अब नई मिली नौ बसों में तीन बसों को बीरोखाल, तीन बसों को त्रिपालीसैंण और तीन बसों को पौड़ी के लिए लगाया जा रहा है। ये सभी बसें वापसी में कोटद्वार, नजीबाबाद, बिजनौर से होकर दिल्ली तक का सफर तय करेंगी।