पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े विद्यार्थी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : न्याय पंचायत उत्तिर्छा में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान लंबी कूद बालिका वर्ग में अंकिता व बालक वर्ग में आशीष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान शिक्षकों व अतिथियों ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
राजकीय इंटर कॉलेज बल्ली में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रुचि कैंत्यूरा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने विद्यालयों को शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान लंबी कूद बालिका वर्ग में अंकिता, अदिति व आकृति और बालक वर्ग में आशीष रावत, संजय सिंह व साहिल प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक बालिका वर्ग में अदिति, मानसी व साक्षी और बालक वर्ग में राहुल सिंह, अक्षित नेगी व संजय सिंह नेगी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं, ऊंची कूद बालक वर्ग में तनुज सिंह प्रथम, अभिनव रावत द्वितीय व आयुष तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के अव्व्ल खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य युगजीत चंद्र सेमवाल, पीटीए संरक्षक जगदीश प्रसाद बेबनी, शुभा देवी, वीरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।