खेल

3 आईपीएल टीमों के टारगेट पर होंगे जेम्स एंडरसन, इस खास वजह से लगेगी उनपर बड़ी बोली

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नईदिल्ली,  आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1575 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, जिसमें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम भी शामिल है. 42 साल का ये गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुका है, लेकिन इस बार उसने आईपीएल में खेलने का मन बनाया है. एंडरसन पर नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है, क्योंकि उनके पास स्किल के साथ-साथ बेशुमार अनुभव है, जिसका कोई भी टीम फायदा उठाना चाहेगी. अगर आप चेन्नई सुपर किंग्स का इतिहास उठाकर देखें, तो मालूम चलेगा कि ये फ्रेंचाइजी हमेशा ही अनुभवी खिलाडिय़ों पर दांव खेलती है. ऐसे में सीएसके अनुभव के धनी जेम्स एंडरसन को भी खरीदकर अपने साथ जोड़ सकती है. यदि एंडरसन उनकी टीम में आते हैं, तो जाहिर तौर पर पेस अटैक को तो मजबूती मिलेगी ही साथ ही स्क्वाड में शामिल युवा गेंदबाजों को उनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी जेम्स एंडरसन को स्क्वाड में शामिल कर सकती है. एंडरसन के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का भरपूर अनुभव है, जिसका इस्तेमाल केकेआर अपने युवाओं को निखारने के लिए कर सकती है. यदि केकेआर एंडरसन को खरीददती है, तो ना केवल उनके अनुभव का फायदा होगा बल्कि उनके वैरिएशन से बल्लेबाज परेशान हो सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम वैसे तो युवाओं से सजी टीम रही है, लेकिन वह जेम्स एंडरसन को खरीद सकती है. एंडरसन किसी भी टीम में जाकर उस टीम के लिए मेंटॉर की तरह युवाओं को निखार सकते हैं. एंडरसन एक बेहतरीन पेसर रहे हैं, जिनका अनुभव टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने करियर में 188 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 350 पारियों में 26.45 के औसत से 704 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा उन्होंने 194 वनडे मैचों में 29.22 के औसत से 269 और 19 टी20 मैच में 18 विकेट चटकाए हैं. जुलाई 2024 में ही इस तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!