राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के साथ ही निजी अस्पतालों में बढ़े मरीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कुछ दिनों से मौसम में परिवर्तन होने लगा है। सुबह के समय ठंड व दोपहर के समय हो रही गर्मी आमजन को बीमार करने लगी है। नतीजा बेस चिकित्सालय के साथ ही निजी अस्पतालों में सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीज बढ़ने लगे हैं। बेस अस्पताल में प्रति दिन दो से तीन सौ मरीज पहुंच रहे हैं।
दीपावली के बाद से मौसम में परिवर्तन होने लगा है। सुबह शाम मौसम ठंडा हो गया है। जबकि, दोपहर के समय अब भी हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है। लगातार तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव आमजन को बीमार कर रहा है। नतीजा, राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के साथ ही निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। प्रतिदिन अस्पताल में तीन से चार सौ मरीज उपचार को पहुंच रहे हैं। सुबह से ही ओपीडी की पर्ची बनवाने के लिए बेस अस्पताल में लोगों की लंबी लाइन लग रही है। चिकित्सकों ने बताया कि तापमान में परिवर्तन के कारण शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
यह बरते सावधानी
-सुबह-शाम ठंड से बचने के लिए पूरे बांह के कपड़े पहने
-फ्रीज में रखें ठंडे पानी व खाद्य पदार्थों का सेवन न करें
-मसालेदार व्यंजन के सेवन से परहेज करें
-घर की नियमित साफ-सफाई करें।