विभाग की लापरवाही से खड़ा हुआ रोजी-रोटी का संकट
हल्द्वानी। ऑटो चालकों को सत्यापन के लिए मंगलवार को भी परिवहन विभाग के स्टाफ का इंतजार करना पड़ा। सुबह सात बजे से ऑटो चालकों को सत्यापन के लिए कतार लगाने के बावजूद सिर्फ परिवहन विभाग के आरआई के हस्ताक्षर के लिए दोपहर 12 बजे तक रुकना पड़ा था। ऐसी स्थिति में रोजी-रोटी के समय तमाम ऑटो चालकों को खाली बैठना पड़ा। मामले की जानकारी एआरटीओ प्रशासन तक पहुंचने पर दोपहर बाद आरआई पहुंचे। शहर में सत्यापन से छूटे ऑटो चालकों के लिए विभाग ने 11 से 13 नवंबर तक का अतिरिक्त समय रखा है। पहले दिन पुलिस टीम के दोपहर तक नहीं आने से ऑटो चालकों को समस्या हुई थी। वहीं मंगलवार को एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में सत्यापन के दूसरे दिन संभागीय परिवहन निरीक्षक प्राविधिक के दोपहर तक नहीं पहुंच पाने के कारण ऑटो चालक आई-कार्ड मिलने के बावजूद दोपहर करीब 12 बजे बाहर बैठकर इंतजार करते नजर आए। पूछने पर एक ऑटो चालक सुनील ने बताया कि सुबह 8 बजे आ गया था। इसके बाद लाइन में लगकर आई-कार्ड तो बनवा लिया लेकिन इसमें अभी हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। आरआई ऑटो चेक कर हस्ताक्षर करेंगे तब ही पुलिस टीम मुहर लगाएगी। वहीं नाजिम ने बताया कि सत्यापन के लिए लगातार दूसरे दिन आना पड़ा है। पुलिस की मुहर लगनी बाकी है। इसी बीच एक अन्य ऑटो चालक कमलेश ने बताया कि अभी आई-कार्ड मिला है लेकिन दस्तखत के लिए इंतजार कर रहे हैं। दोपहर बाद परिवहन अधिकारियों के निर्देश पर संभागीय परिवहन निरीक्षक प्राविधिक अजय गुप्ता और विनोद गुंज्याल मौके पर पहुंचे और सत्यापन कार्य पूरा किया।
सत्यापन स्थल पर संभागीय निरीक्षक प्राविधिक की ड्यूटी लगाई थी लेकिन उनके समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत मिली। उन्हें चेतावनी देने के साथ ही तत्काल सत्यापन स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में रिपोर्ट भी मांगी गई। -बिपिन कुमार सिंह, एआरटीओ प्रशासन