श्रीहेमकुंड साहिब गुरूद्वारा पहुंचे मोरारी बापू
ऋषिकेश। प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू मंगलवार को गुरुद्वारा श्रीहेमकुंड साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने दरबार साहिब में मत्था टेका। गुरुघर से देश की उन्नति को लेकर प्रार्थना की। मोरारी बापू ने गुरुद्वारा परिसर में अर्जुन का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। उन्होंने सभी से पौधरोपण करने का संकल्प लेने की अपील भी की। मंगलवार दोपहर लक्ष्मणझूला रोड स्थित श्रीहेमकुंड गुरुद्वारे में मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा मोरारी बापू का स्वागत किया। गुरुद्वारे के विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने मोरारी बापू पर पुष्प वर्षा की। मोरारी बापू को गुरु ग्रंथ साहिब से संबंधित धार्मिक पुस्तक भी भेंट की गई। कुछ देर तक दरबार साहिब में समय बिताने के बाद मोरारी बापू गुरुद्वारा परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम शामिल हुए। गुरूद्वारा परिसर में अर्जुन का पौधा रोपते हुए मोरारी बापू ने कहा कि दुनियाभर में जलवायु परिवर्तन का समाधान पर्यावरण संरक्षण ही है, जिसके चलते देश के हर नागरिक का कर्त्तव्य है कि वह एक पौधा न सिर्फ रोप, बल्कि उसके फलने-फूलने तक देखभाल भी करे।