नौकरी जाने से आहत अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दी
हल्द्वानी। हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव निवासी एक अधेड़ के शरीर में लकवा पड़ गया। ऐसे में निजी अस्पताल के मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया। इससे आहत होकर अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। भोटिया पड़ाव निवासी 52 वर्षीय गोपाल सिंह बिष्ट मुखानी चौराहे के पास एक निजी अस्पताल में वार्ड ब्वॉय था। वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ हल्द्वानी में ही रहता था। पुलिस के मुताबिक, एक महीने पहले तबीयत खराब होने पर उसके शरीर में लकवा पड़ गया था। बताते हैं कि इस कारण अस्पताल मालिक ने उसे नौकरी से बाहर कर दिया। शरीर में लकवा पड़ने और नौकरी जाने से अधेड़ अवसाद में आ गया था। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार को उसने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और फंदे से अधेड़ को उतारकर अस्पताल लाई। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अधेड़ के आत्मघाती कदम उठाने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अधेड़ अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गया है।